साथियों,
१५ अगस्त आने वाला है, और विचार ये है कि इसे सच में स्वतंत्रता दिवस की तरह मनाया जाए - सीखने की स्वतंत्रता, रोचक तरीके से सिखाने की स्वतंत्रता, बच्चों के हित में सुधार लाने की स्वतंत्रता.
जिन बातों से बचना है, वे हैं वही पुराने भाषण (बच्चों, तुम देश का भविष्य हो!), वही कुंद रखने वाली रस्में (चुप-चाप बैठ कर LIP - local important person - को सुनना), देशभक्ति के गीत एक दिन चला कर अगले दिन भुला देना, या बड़ों के सामने बच्चों का प्रदर्शन करवाना (गीत, नृत्य, नाटक, आदि).
क्या कुछ ऐसा नहीं हो सकता जो सच में सीखने और स्वतंत्रता से जुड़ा हुआ हो? जैसे, एक सत्र जहाँ शिक्षकों को बच्चों के मुश्किल सवालों का जवाब देना हो? या SMC के साथ बैठ कर बच्चों के सुझाव लिए जायें, स्कूल में सुधार लाने के लिए. या पता नहीं और क्या...
यहीं पर तो चाहिए हैं आपके सुझाव. अगर आप कर सकते, तो आप स्कूल में स्वतंत्रता दिवस कैसे मानते? ज़रूरी नहीं की आप स्कूल में हों - कोई भी हमें सुझाव भेज सकता है. हम कोशिश करेंगें कि सभी अच्छे सुझाव हजारों स्कूलों तक पहुंचें, और कुछ सैकड़ों उन्हें ज़रूर लागू करें! और फसबुक और अन्य माध्यमों से स्वतंत्रता दिवस मानाने के ये 'नए' तरीके ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचें.
अगर आपके मन में कोई विचार या सुझाव हो, तो comments में लिखने के साथ-साथ इस emai id पर ज़रूर लिखें: ignuspahal@gmail.com
धन्यवाद!